Indian News : दंतेवाड़ा |  छत्तीसगढ़ में इन दिनों जवान एक्शन मोड में हैं । नक्सल क्षेत्रों में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज फिर गुमलनार गांव से 15 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, साथ ही एक IED भी बरामद किया गया है । DRG बस्तर और गीदम थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बता दें कि बीते सोमवार को बीजापुर से भी पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है । उस वक्त पुलिस थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पेददागेलुर, चिन्नागेलुर, गुंडम की ओर डीआरजी बीजापुर एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर निकला था, इस दौरानपेद्दागेलुर से 2 माओवादियों को पकड़ा गया । इन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम था ।

Read More>>>गर्भवती युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार….

बताया गया कि पकड़े गए माओवादी 08 फरवरी 2024 को गुंडम के जंगल में एसटीएफ एवं केरिपु पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे । वहीं,  इस घटना में एक ग्रामीण की मौत भी हुई थी । इसके अलावा एक 1 माओवादी मिलिशिया सदस्य अशोक कोरसा को भी गिरफ्तार किया गया ।

You cannot copy content of this page