Indian News : रायपुर-05 मई, 2022/पीआर/आर/40
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर दो परीक्षा स्पेशल 03220/ 03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर, 03317 /03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
दिनांक 07 मई, 2022 को दानापुर से 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन एवं दिनांक 09 मई, 2022 को दुर्ग से 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी । इस ट्रेन कुल 20 कोच उपलब्ध रहेंगे ।