Indian News : दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल है । वो पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था । लेकिन विवाद होने पर हमला कर दिया। घटना नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा की है । जानकारी के मुताबिक, दल्ली राजहरा निवासी साइमन मसीह सुबह ट्रेन से अपनी पत्नी प्रेरणा मसीह (31) और बच्चे को लेने ससुराल पहुंचा था । पत्नी से घर वापस चलने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि अचानक आरोपी साइमन ने पत्नी प्रेरणा पर चाकू से वार कर दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बेटी प्रेरणा की आवाज सुनकर जब पिता सैमुएल तांडी (65) वहां पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया, तो साइमन ने ससुर पर भी चाकू से हमला कर दिया । जिससे सैमुएल भी गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल सैमुएल पास्टर है । जिसे इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है।

Read More>>>Horoscope 07 June 2024 : इन राशि वालों के लिए खास रहेगा आज का दिन, पढ़िए राशिफल……

पुलिस ने बताया कि साइमन मसीह और प्रेरणा मसीह दल्ली राजहरा में रहते थे। दोनों का एक बच्चा भी है। साइमन कुछ काम धाम नहीं करता था, शराब के नशे में धुत रहता था । जिससे परेशान होकर पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके मरोदा आ गई थी। सालभर से वह अपने मायके में ही रह रही थी । इस मामले में भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है । जिसकी तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page