Indian News : बिश्रामपुर | नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने और फिर डिलीवरी करा नवजात को गायब करने के मामले में पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । मामला करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। मामले में आरोपी राजकमल और उसकी मां लीलावती को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । वहीं आरोपी का भाई बरौल निवासी 24 वर्षीय नीलकमल उर्फ सोनू पिता शंकर फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग के डेढ़ वर्षीय बेटे को भी बरामद कर लिया है ।
Read More>>>पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, आरोपी पति फरार
करंजी पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्र की नाबालिग ने दो जून को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजकमल पिता शंकर पनिका ने उसे डेढ़ साल पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया । गर्भवती होने पर आरोपी राजकमल, उसके भाई नीलकमल और उसकी मां ने 9 जनवरी 2023 को मिशन अस्पताल अंबिकापुर में ले जाकर उसकी डिलिवरी कराई । डिलीवरी के दूसरे दिन आरोपी के भाई नीलकमल ने नवजात को डॉक्टर को दिखाने के बहाने ले गया । अस्पताल से जब उसे आरोपी अपने घर ले लाया, तक पीड़िता ने नवजात के विषय में पूछा तो उसने अनाथ आश्रम में नवजात की बेहतर परवरिश होने की बात कह टाल-मटोल करता था । वहीं डेढ़ साल बीतने के बाद शादी नहीं करने की बात कहकर आरोपी ने पीड़िता को घर से निकाल दिया।
नीलकमल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, तब उसकी निशानदेही पर नवजात, जो अब करीब डेढ़ वर्ष का है, उसे शिवधारी कॉलोनी अंबिकापुर थाना गांधीनगर निवासी श्रवण-आरती सोनी के कब्जे से बुधवार को बरामद किया गया । श्रवण और आरती ने बताया कि उनकी चार बेटियां है । नीलकमल से उसका पहले से परिचय था । नीलकमल और उसका परिवार नवजात को नहीं रखना चाहते थे, वे उसे फेंकने की बात कह रहे थे । तब आरोपी नीलकमल के कहने पर नवजात को अपने पास रख लिया और उसका पालन-पोषण करने लगे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153