Indian News : अल्मोड़ा | बिनसर अभ्यारण क्षेत्र स्थित गैराड़ के पास जंगल की आग बुझाते समय झुलस कर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर हैं। यह सभी वन विभाग के अस्थायी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गुरुवार को अल्मोड़ा जिले में स्थित बिंसर अभ्यारण के जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी जंगल की आग बुझाने मौके पर गए। लेकिन आग बुझाने से पहले ही कर्मचारी आग की भयंकर लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।
Read More>>>>Nagpur की बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 5 घायल
आग में झुलसने से चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार और कुंदन सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं आग की चपेट में वाहन भी जलकर खाक हो गया। वन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की गई है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153