Indian News – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हाउसिंग बोर्ड, एचआईजी -1083 के तत्वाधान में विशेष बच्चों के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन विगत 17 वर्षों की तरह इस वर्ष भी अत्यंत उमंग और हर्षोल्लास से किया जा रहा है ।
यह समर कैम्प कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए 7 मई से 17 मई तक संध्या 5:30 से 7:00 बजे तक आयोजित किया गया है।यह समर कैम्प अत्यंत रोचक एवम दिलचस्प है, क्योंकि यह प्रतिदिन नवीन महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें बच्चों को खेल-खेल में मूल्यों के बारे में सिखाया जाएगा तथा अन्य कई आकर्षक, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक खेल भी खेलेंगे, एवम कई कंपटीशन भी रहेंगे जिसमे आकर्षक और मनमोहक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
यह समर कैंप पूर्णतः नि:शुल्क है। इसी समर कैम्प के समय ही विशेष बच्चों के पैरंट्स के लिए भी शाम 5:30 से 7:00 तक निशुल्क तनावमुक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सीट अत्यंत लिमिट है ।