Indian News : अयोध्या | राम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को छह महीने अभी नहीं हुए हैं, लेकिन पहली ही बारिश में राम मंदिर की छत टपकने लगी है। यह दावा है यहां के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का। उनका कहना है कि जहां रामलला विराजमान हैं वहां पहली बरसात में ही पानी चूने लगा। उन्होंने कहा कि अंदर भी पानी भर गया था। मुख्य पुजारी का कहना है कि जो निर्माण हुआ है उसमें देखना चाहिए कि कहां कमी रह गई, जिसकी वजह से पानी टपक रहा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उन्होंने कहा कि एक तो राम मंदिर में बारिश के पानी के निकास की व्यवस्था नहीं है और ऊपर से पानी भी चूने लगा है। राम लला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है। रात में हुई बारिश में सुबह जब पूजन के लिए पुजारी गए, तो वहां पर पानी भरा मिला। कड़ी मशक्कत के बाद मंदिर से बारिश का पानी निकाला गया।




Read More>>>>प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ली शपथ

हालांकि, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने अपने बयान में कथित जल रिसाव पर कहा, “मैं अयोध्या में हूं। मैंने पहली मंजिल से बारिश के पानी को गिरते देखा है। यह स्वभाविक है क्योंकि गुरु मंडप दूसरी मंजिल के रूप में आकाश के संपर्क में है और शिखर के पूरा होने से यह बंद हो जाएगा। मैंने नाली से कुछ रिसाव भी देखा क्योंकि पहली मंजिल पर यह काम प्रगति पर है। पूरा होने पर, नाली बंद कर दी जाएगी”।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page