Indian News : सांसद संतोष पांडे (MP Santosh Pandey)के प्रयास से जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 6 (National Highway 6) में देवाडा से महाराष्ट्र (Devada to Maharashtra)सीमा से लगे बागनदी तक एलईडी लाइट (LED Light)लगेंगे।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) के प्रमुख कस्बों सोमनी, देवाडा,चिचोला, चिरचारी, बागनदी (Somani, Devada, Chichola, Chirachari, Bagnadi) जैसी जगह चौक चौराहे दुर्घटना क्षेत्र में चिन्हित है। इन जगहों पर हाइमास्क लाइट लगाने की मांग की जा रही थी।
पिछले दिनों रायपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)से संतोष पांडे ने मांग की थी हाई मास्क लाइट लगाने की। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री (central minister) ने उन्हें आश्वासन दिया था, तथा हाई मास्क लाइट लगाने का स्वीकृति पत्र सांसद संतोष पांडे (Santosh Pandey)को भेजा है।