Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में आज मौसम विभाग ने हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है । वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है ।
Read More>>>Raipur मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, CM साय ने सुनी जनता की समस्या।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 1 जून 2024 से 4 जुलाई सुबह तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 300.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 149.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है । मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है । बस्तर संभाग के सभी जिलों में 6 जुलाई से 8 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है । इसी तरह रायपुर संभाग में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है । रविवार से दुर्ग संभाग के जिलों में हैवी रेन के आसार हैं ।