Indian News : सूरत | सूरत में सचिन पाली गांव के कृष्णानगर में इलाके छह मंजिला एक इमारत ढह गई। इमारत के ढहने से करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के ढहने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि यह एक पुरानी इमारत थी और जर्जर हो गई थी और अचानक भरभराकर गिर गई। इस पांच मंजिला इमारत में 35 कमरे थे, जिसमें पांच से सात परिवार जान जोखिम में डालकर रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी बिल्डिंग की मालकिन एक विदेशी महिला है। कोई और व्यक्ति यहां रूम किराए पर देता था।




Read More>>>>चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिला, घटना CCTV में कैद

इमारत गिरने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई। सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page