Indian News : शनिवार दोपहर को सूरत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया सचिन में पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी । रेस्क्यू में जुटी टीम को रविवार सुबह तक 7 लोगों के शव मिल चुके हैं । जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । NDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है । अभी भी मलबा हटाने का काम चल रहा है । हादसे में जान गंवाने वालों के नाम हीरामन केवट, अभिषेक केवट, शिवपूजन केवट, साहिल, प्रवेश, ब्रिजेश गौंड हैं । सातवें की पहचान अभी नहीं हो पाई है । हादसे में घायल कशिश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यह बिल्डिंग 2017 में ही बनी थी। सिर्फ 7 साल में ही पूरी बिल्डिंग के ढह जाने से इसके निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Read More>>>छत्तीसगढ़ में अतिक्रमण रोकने गए वनकर्मियों पर हमला…




शनिवार रात 9.10 बजे पहला शव निकाला गया । इसके बाद दूसरा शव 11.50 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा साढ़े 4 बजे और 4.45 पर एक साथ तीन शव निकाले गए । अब भी बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है । आशंका है कि मलबे में 2-3 लोग और दबे हो सकते हैं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page