Indian News : उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मोहन चट्टी के पास एक रिजॉर्ट में देर रात अंदर से डीजे की तेज आवाजें आ रही थीं. उत्तराखंड पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. कुछ ही देर में उत्तराखंड पुलिस पुहंची और रिजॉर्ट के अंदर गई. रिजॉर्ट के अंदर जाने के बाद पुलिस ने जो कुछ भी देखा उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस को दिल्ली-एनसीआर और पंजाब से आई 7 लड़कियों के साथ सहित 30 लड़के शराब के नशे में डांस कर रहे थे.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सबसे पहले पुलिस ने रिजॉर्ट के अंदर डीजे बंद करा कर सभी लड़कियों को वहां से निकाला. कई लड़कियां शराब के नशे में इस कदर नाच रही थी कि उसके शरीर पर कपड़े भी अस्त-व्यस्त हो गए थे. इन लड़कियों को महिला पुलिसकर्मियों ने कपड़े सही करा कर उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सारी लड़कियां, दिल्ली, गाजियाबाद और पंजाब के विभिन्न शहरों से उत्तराखंड आई थीं. खास बात यह है कि ये लड़कियां बड़े-बड़े घरों की थीं, इसमें कई लड़कियां तो 12वीं और ग्रेजुएशन की स्टूडेंट हैं.




>>>एकलव्य विद्यालय के अतिथि शिक्षकों का रायपुर में धरना-प्रदर्शन | Chhattisgarh”>Read More>>>>एकलव्य विद्यालय के अतिथि शिक्षकों का रायपुर में धरना-प्रदर्शन | Chhattisgarh

उत्तराखंड पुलिस ने जांच में पाया कि रिसॉर्ट में बिना लाइसेंस के शराब परोसे जा रहे थे. पुलिस ने रिजॉर्ट के दो संचालकों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, मौके पर पकड़ी गई 7 युवतियों को पुलिस ने काउंसलिंग के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने उन लड़कियों के मां-बाप को इस बात की जानकारी भी दे दी है. इस रिसॉर्ट में अक्सर लड़कियां देर रात रुक कर हुड़दंग करती हैं. अगल-बगल के लोगों की सूचना पर छापा मारा तो अंदर की कहानी सामने आई. उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि हमने रिसॉर्ट में छापा मार कर सात युवतियों समेत 37 लोगों को हिरासत में लिया है. यहां बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी. रिजॉर्ट के संचालक अभय कुमार, विनीत गोयल, असलम, अमनदीप और विक्की जैन के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया गया है. विक्की जैन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. सभी लड़कियों के बारे में उसके परिवार को सूचना भेज दी गई है. पार्टी में शामिल ज्यादातर युवक-युवतियां दिल्ली- एनसीआर और पंजाब से आए थे.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page