Indian News : मंदसौर | मध्य प्रदेश के मंदसौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक परेशान किसान जमीन पर लेट- लेटकर विरोध कर रहे हैं। मामला उनकी जमीन का है, जिसको लेकर दावा है कि कुछ माफिया उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। कई शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो अपनी परेशानी के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने ये तरीका अपनाया।
Read More>>>>नल-जल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, ग्रामीण गंदा पानी पीने को मज़बूर
मंदसौर कलेक्टर कार्यालय में लोट लगाकर जनसुनवाई कक्ष तक पहुंचने वाले बुजुर्ग का नाम शंकरलाल पाटीदार हैं। 65 वर्षीय बुजुर्ग का कहना है कि वह 2010 से अपनी जमीन की लड़ाई लड़ रहा है इसको लेकर वह जनसुनवाई में 25 बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं वे राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री तक को अपनी गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर में परेशान होकर उन्होंने जमीन पर लेटकर परिक्रमा करनी शुरू कर दी।