Indian News : राजगढ़ | मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा लहराया का मामला सामने आया है। मामला राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ का है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया और पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read More>>>>अग्निवीरों को शासकीय नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण
घटना जिले के मेहसी नगर पंचायत की है। मिली जानकारी के अनुसार मुहर्रम को लेकर पूरे जिला में तजिया जुलूस निकाला जा रहा है। मेहसी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 में भी बुधवार की सुबह तजिया जुलूस निकला था। तजिया जुलूस में एक युवक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा था और वह उसे फहरा रहा था। हालांकि उस समय लोगों ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब इसका वीडियो सामने आया तो हिंदू संगठनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस घटना की पुष्टि करते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि “मोहर्रम के अवसर पर एक युवक द्वारा फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया जा रहा था। उस लड़के को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153