Indian News : भोपाल | भोपाल में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है । पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन महिलाएं नन हैं । गिरोह पर 20 लाख रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
भोपाल के पिपलानी इलाके में रविवार शाम को तीन महिलाएं ईसाई धर्म का प्रचार कर रही थीं । इनमें से एक महिला ने स्थानीय कारोबारी को ईसाई बनने के एवज में 20 लाख रुपए देने और बच्चे की पढ़ाई मिशनरी स्कूल में फ्री कराने का लालच दिया । कारोबारी ने अपने साथियों की मदद से महिलाओं को पकड़कर आनंद नगर पुलिस के हवाले कर दिया ।
Read More>>>Share Market ने बनाया ऑल टाइम हाई, निफ्टी ने भी 24,853 का स्तर छुआ….
मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है । तीनों आरोपी महिलाएं नन हैं, जिनमें से दो भोपाल की और एक नर्मदापुरम की रहने वाली है । पुलिस ने मौके से धार्मिक किताबें, पर्चे, और डायरी जब्त की हैं । आरोपियों के नाम मैरी वस्तवाल, मैरी मसीह, सुमन मसीह, चंद्रभान और बदाप्रसाद बताए गए हैं । पांचों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है ।