Indian News : वॉशिंग्टन | नासा ने एक नया हाई-रिजॉल्यूशन मॉडल जारी किया है जो भारत और दुनिया भर में जहरीली CO2 के फैलाव को दिखाता है। सुपरकंप्यूटर से तैयार इस मॉडल से कार्बन डाई ऑक्साइड के सोर्स और उसके फैलाव का विस्तृत अध्ययन संभव हो गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नासा के इस हाई-रिजॉल्यूशन मॉडल को उनकी साइंटिफिक विज़ुअलाइजेशन स्टूडियो ने तैयार किया है। यह मॉडल पावर प्लांट, आग और बड़े शहरों से कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को दिखाता है। गोडार्ड अर्थ ऑब्जर्विंग सिस्टम (GEOS) तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया यह मॉडल जनवरी से मार्च 2020 तक के CO2 लेवल की जानकारी देता है। नॉर्मल वेदर मॉडल की तुलना में यह 100 गुना अधिक बेहतर है।




Read More>>>>Paris Olympics : भारतीय तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

इस प्रोजेक्ट से जुड़े क्लाइमेट साइंटिस्ट डॉ. लेस्ली ओट ने बताया कि यह मॉडल कार्बन डाई ऑक्साइड के सोर्स और उसके धरती पर प्रभाव को समझने में मदद करता है। मॉडल में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि चीन, अमेरिका और साउथ एशिया में CO2 का अधिकतर उत्सर्जन पावर प्लांट, इंडस्ट्री और गाड़ियों से होता है। वहीं, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में यह आग लगने की घटनाओं के कारण होता है। इस मॉडल से वैश्विक स्तर पर CO2 के फैलाव और उसके प्रभाव को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page