Indian News : जमशेदपुर | झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं । डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए । ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए । इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं । हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है । घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है । मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं ।




हादसे के बाद 3 ट्रेन कैंसिल :

22861 हावड़ा -कांटाबाजी एक्सप्रेस 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

>>Jagdalpur में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को निकली भव्य कावड़ यात्रा।”>Read More>>>Jagdalpur में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को निकली भव्य कावड़ यात्रा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page