Indian News, Colombo :- पहला वनडे मैच टाई : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच रोमांचक स्थिति में समाप्त हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमें 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गईं। भारतीय टीम को आखिरी 15 बॉल पर 1 रन चाहिए था, लेकिन श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 48वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर मैच टाई कर दिया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
श्रीलंका की बैटिंग प्रदर्शन :-
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए। दुनिथ वेल्लालागे ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि पाथुम निसांका ने 56 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
भारत की पारी में उतार-चढ़ाव :-
भारत ने अपनी पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की और 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने 12 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। हालांकि, टीम के 6 बल्लेबाजों ने 15 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन कोई भी टीम को जीत के पार नहीं पहुंचा सका। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ने 3-3 विकेट लिए।
दूसरा वनडे 4 अगस्त को :-
दुनिथ वेल्लालागे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें एक बार फिर से भिड़ेंगी और जीत हासिल करने का प्रयास करेंगी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153