Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद जिले के अमलीपदर तहसील के उरमाल गांव की 48 महिलाओं को लोन में छूट और आकर्षक बीमा का झांसा देकर 60 लाख रूपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दरअसल उरमाल में रहने वाला किशन देवांगन पिछले तीन साल से लगातार महिलाओं के नाम से महिला समूह बनाकर देवभोग में संचालित कई माइक्रो फाइनेंस बैंक से लाखों रुपए का लोन निकाल चुका है | लगातार लोन की किश्त जमा हो रही थी | इसलिए मामले की जानकारी किसी को नहीं हुई, लेकिन पिछले 27 जुलाई से किशन देवांगन अपने परिवार समेत घर छोड़ फरार हो गया |
Read More>>>दो भालुओं ने किसान पर किया हमला
जिसके बाद बैंक कर्मी किश्त की रकम वसूली के लिए महिलाओं के घर पहुंचने लगे | तब जाकर मामले का खुलासा हुआ | ठगे जाने का अहसास होने के बाद पीड़ितो ने पहले तो आरोपी के घर को घेर कर हंगामा किया | फिर न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंच गई | मामले में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है |