Indian News : दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने महादेव सट्टा ऐप के पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपी विश्वजीत राय और अतुल को गिरफ्तार कर टीम रायपुर ले गई है । टीम ने भिलाई में कई स्थानों में भी छापेमारी की है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दुर्ग जिले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने महादेव सट्टा ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । न्यू खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और अतुल को गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया है । जानकारी के अनुसार, विश्वजीत राय जिम चलाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसका जिम बंद पड़ा था । उसके बाद उसने सट्टा पैनल चलाना शुरू किया ।
भिलाई के फरीदनगर में भी मोहम्मद सद्दाम के निवास पर छापेमारी की गई, लेकिन वहां ताला लगा हुआ मिला । टीम को एक कांग्रेस नेता के भाई की भी तलाश है । एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदेश भर में 16 टीमों का गठन कर छापेमारी की योजना बनाई है । निदेशक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ।