Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अचानक लिफ्ट खराब हो गई। जिससे 6 से अधिक यात्री लिफ्ट में फंस गए । काफी देर बाद उन्हें लिफ्ट का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया । हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है । लेकिन अचानक लिफ्ट रुकने से यात्रियों में पैनिक की स्थिति हो गई ।

दरअसल, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से ऊपर सीढ़ियां चढ़ने के लिए लिफ्ट की सुविधा है। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यात्री लिफ्ट में चढ़कर अपने-अपने प्लेटफार्म की ओर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे । जिसमें बच्चे भी शामिल थे । इसी दौरान टेक्निकल खराबी के चलते अचानक बीच में लिफ्ट बंद हो गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अचानक लिफ्ट बंद होते ही अंदर फंसे यात्री घबरा गए। वे लिफ्ट का शीशा पीट-पीटकर मदद मांगने लगे । जिसके बाद आसपास मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने उन्हें देखा, तो तत्काल टेक्निकल टीम को बुलाया गया । लेकिन लिफ्ट नहीं खुलने पर कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया । इस लिफ्ट में फंसे कुछ यात्रियों की ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी । ट्रेन छूट जाने के डर की वजह से वो पैनिक हो गए । लिफ्ट के आसपास बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट गई । हालांकि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है ।

You cannot copy content of this page