Indian News : देहरादून | उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन ने रुद्रप्रयाग में काफी तबाही मचा दी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर राहत कार्यों का निरीक्षण किया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक की । सीएम धामी ने बताया कि 29 जगहों पर सड़क संपर्क बाधित हो गया है ।
जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत कार्यों में जुटी हैं । केदारनाथ धाम की हेली सेवा 7 अगस्त से शुरू होगी और यात्रियों को 25% की छूट मिलेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि देहरादून से आपदा प्रबंधन टीम मौजूदा स्थिति पर नजर रखे हुए है ।