Indian News : नोएडा | नोएडा में एक महिला के साथ 9 लाख 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर महिला को डराया और विदेशी पार्सल में ड्रग्स होने का झांसा देकर उसकी रकम ठग ली । आइए जानते हैं इस पूरी घटना की जानकारी ।”
नोएडा के सेक्टर-62 की निवासी कुमारी रंजना के पास 7 अगस्त को एक कॉल आया, जिसमें डीएचएल कूरियर सर्विस से उनके नाम पर एक पार्सल विदेश भेजे जाने की बात कही गई । ठगों ने बताया कि पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान मिला है और इसके चलते महिला को जेल जाने की धमकी दी गई । इसके बाद ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को स्काइप कॉल पर जोड़ लिया और लगातार पूछताछ की ।
Read More>>>96 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें List….
डर के मारे महिला ने ठगों के कहने पर 9 लाख 70 हजार रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए । जब ठगों ने और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डाला, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ । महिला ने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस अब उन खातों की जांच कर रही है, जहां महिला ने रकम ट्रांसफर की थी |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153