Indian News : नई दिल्ली | देश को गर्व है उस बेटी पर जिसने पेरिस ओलंपिक में दोहरा पदक जीतकर भारत का नाम रौशन किया । आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने निशानेबाज मनु भाकर को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दिल्ली में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 की दोहरे पदक विजेता, निशानेबाज मनु भाकर को अपने आवास पर सम्मानित किया । इस अवसर पर उन्होंने मनु को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया ।

Read More>>>दुर्ग : नंदनी रोड के पास सुभाष नगर में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका….

सर्बानंद सोनोवाल ने मनु की तारीफ करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है और निकट भविष्य में वे और भी कई पदक देश के लिए जीतेंगी । मनु ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि खेल में उनका 8.5 साल का लंबा सफर रहा है और उनका एक ही लक्ष्य था—बेहतर प्रदर्शन करना ।

You cannot copy content of this page