Indian News : भिंड | मध्य प्रदेश के भिंड में कुंवारी नदी में फंसे एक शख्स का रेस्क्यू करने उतरी SDRF टीम की नाव पलट गई | इससे दो जवान बह गए | हादसा बुधवार शाम 6 से 7 बजे के बीच हुआ |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि SDRF की टीम आई | उन्होंने बोट जैसे ही नदी में डाली, तभी बोट भंवर में फंसकर पलट गई | बोट पर 4 लोग थे, जिनमें 3 जवान और 1 गांव का गोताखोर था | मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे गोताखोर और एक जवान को बचा लिया | लेकिन, बाकी के दो जवानों की जैकेट निकल गई और वे गहराई में चले गए |

Read More>>>फार्मा कंपनी में लगी आग, 17 लोगों की मौत….

SDRF यूनिट के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन के मुताबिक कि जवान प्रवीण कुशवाहा और हरिदास चौहान लापता हैं | बताया गया है कि बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है | जिसके बाद रेस्क्यू रोक दिया गया | गुरुवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया |

You cannot copy content of this page