Indian News : रांची | झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी अपने X पर दी । चंपई सोरेन 30 अगस्त को रांची में BJP की सदस्यता ग्रहण करेंगे ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता चंपई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया X पर इस खबर की पुष्टि की है। चंपई सोरेन ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी । 21 अगस्त को चंपई सोरेन ने अपने आवास पर नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब वे BJP का दामन थामने जा रहे हैं । चंपई सोरेन ने कहा था कि वे राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं, बल्कि नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं ।
@indiannewsmpcg