Indian News : पेरिस | फ्रांस में टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को बुधवार, 28 अगस्त को पुलिस हिरासत से रिहा कर कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इन्वेस्टिगेटिव जज तय करेगा कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले में जांच चलेगी या नहीं।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
फ्रांस में टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को बुधवार को पुलिस हिरासत से रिहा कर कोर्ट के हवाले किया गया है। पहले कोर्ट ने उन्हें 29 अगस्त तक कस्टडी में रखने के आदेश दिए थे । माना जा रहा है कि यह फैसला UAE के साथ फ्रांस के राफेल डील को सस्पेंड करने की पृष्ठभूमि में लिया गया है । डुरोव पर टेलीग्राम के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री फैलाने, ड्रग ट्रैफिकिंग, और संगठित अपराध से जुड़े 11 से अधिक मामले दर्ज हैं ।
Read More>>>Chhattisgarh के 6 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी….
डुरोव ने 2017 में दुबई में टेलीग्राम का हेडक्वार्टर स्थापित किया और UAE की नागरिकता प्राप्त की। इसके बाद 2021 में उन्होंने फ्रांसीसी नागरिकता भी हासिल की । UAE ने फ्रांस के साथ मिलिट्री और तकनीकी सहयोग को समाप्त करने पर विचार किया है और राफेल जेट डील को सस्पेंड कर दिया है । UAE ने फ्रांस के अधिकारियों से डुरोव के मामले में कॉन्सुलर सहायता के लिए भी संपर्क किया है ।