Indian News : आंध्रप्रदेश में कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा में शनिवार को एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गल्र्स वॉशरूम में हिडन कैमरा पाया गया, जिसके बाद स्टूडेंडों ने जमकर हंगामा मचाया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ये मामला गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज का है, जहां गल्र्स वाॅशरूम में हिडन कैमरा पाए जाने के बाद स्टूडेंट्ों ने हंगामा मचाते हुए नारेबाजी की। पुलिस ने इस मामले में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से फोन और लैपटाॅप भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र हिडन कैमरे से छात्राओं का वीडियो बनाकर बेचने का काम कर रहा था। फिलहाल, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।