Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टीकाकरण के दौरान दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है । सात बच्चों को टीके लगाए गए थे, जिनमें से दो बच्चों की जान चली गई । अब वैक्सीन बैच को प्रतिबंधित कर दिया गया है । इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बिलासपुर के कोटा विकासखंड के कोरीपारा में टीकाकरण अभियान के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई । बीसीजी और पेंटावैलेंट टीका लगने के बाद दो महीने के सारांश और दो दिन के नवजात शिशु की जान चली गई । इस घटना के बाद पांच अन्य बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और मामले की जांच की मांग की । वहीं, CMHO डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने संबंधित वैक्सीन बैच की सप्लाई पर रोक लगा दी है और कहा है कि मृत बच्चों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यस्तरीय जांच दल का गठन कर दिया है |