Indian News : कोलकाता | कोलकाता में रेप-मर्डर केस को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार 24वें दिन भी जारी है। सोमवार को मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग की।
कोलकाता में रेप-मर्डर केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 24वें दिन भी जारी है। सोमवार को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग करते हुए रैली निकाली। डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस ने आरजी कर केस की जांच में कोई ठोस कदम नहीं उठाए और तोड़फोड़ को भी नहीं रोका। पुलिस ने बी बी गांगुली स्ट्रीट पर बैरिकेडिंग कर रैली को रोकने की कोशिश की। बीजेपी ने सिलीगुड़ी और अलीपुरद्वार में भी विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया। यह मामला 8-9 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर से शुरू हुआ था।