Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में 1 सितंबर से शराब और बीयर के दाम बढ़ा दिए गए हैं, जिसको लेकर मदप्रेमी काफी निराश हैं। मदप्रेमियों ने आबकारी विभाग पर रेट बढ़ाकर परेशान किए जाने का आरोप लगाया है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दरअसल, प्रदेश में 6 माह में दूसरी बार शराब के दाम बढ़ाए गए हैं। शराब और बीयरों में बढ़े दाम एक सितंबर से लागू हो गए हैं। शराब की कीमतों में 160 रुपए तक का इजाफा हो गया है। अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर की कीमत 40 रुपए तक और बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। शराब और बीयर के आदी लोगों ने कहा कि हर तीन-चार महीने में रेट बढ़ाना उचित नहीं हैं। मदप्रेमियों ने शराब की कीमतों में घटौती करने की मांग की है।