Indian News : जयपुर | जयपुर में अलगे साल होली से पहले 25वां आईफा अवॉर्ड शो आयोजित किया जाएगा। रविवार को अल्बर्ट हॉल पर जयपुर होस्ट सिटी एग्रीमेंट साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। यहां पर्यटन कमिश्नर विजय पाल ने एमओयू साइन किया। यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर मौजूद रहे। यह आयोजन अगले साल जयपुर में 7 से 9 मार्च तक आयोजित होगा। इस आयोजन पर 60 करोड़ रुपए से ज्यादा सरकार खर्च करने वाली है।

जयपुर में इस आयोजन के बाद पर्यटन को पंख लगने वाले हैं। पर्यटन विभाग उम्मीद कर रहा है कि अगले साल रिकॉर्ड पर्यटक जयपुर और राजस्थान आएंगे। इस एमओयू के बाद से सरकार ने इसके आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। पर्यटन विभाग के अधिकारी और आयोजन कंपनी के प्रतिनिधि सेलिब्रिटी के ठहरने से लेकर अन्य गतिविधियों के लिए जुट गए हैं। इस बार राजस्थान सरकार की पहल पर इस आयोजन को बड़े स्तर पर किया जाएगा।

Read more>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




आईफा अवॉर्ड शो तीन दिन के लिए जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में सात मार्च से शुरू होगा। यह इंडिया में दूसरी बार आयोजित हो रहा है, इससे पहले मुम्बई में यह शो हो चुका है।

आईफा का आयोजन जयपुर में होने से टूरिज्म और इंडस्ट्री की दृष्टि से फायदा होने वाला है। सेलिब्रिटी के आने से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की डिमांड बढ़ेगी। इंटरनेशनल इवेंट्स के लिए जयपुर के दरवाजे खुल जाएंगे। इससे पहले बड़े स्तर पर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ही यहां हो रहा है। दुनियाभर से लोग इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए होटल से लेकर फ्लाइट, डोमेस्टिक एक्टिविटी की डिमांड बढ़ने वाली है।

Read more>>>>>PM Modi ने बाइडेन को तोहफे में दी चांदी की ट्रेन….| America

आईफा अब तक लंदन(यूनाइटेड किंगडम), साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, दुबई, बैंकॉक(थाईलैंड), चीन, श्रीलंका, कनाडा, फ्लोरिडा(अमेरिका), स्पेन, न्यूयॉर्क(अमेरिका) में इसका आयोजन हो चुका है। 2019 में पहली बार मुंबई में आयोजित हुआ। इसके बाद 2022 से यह दुबई के यश आईलैंड पर हो रहा है। इस साल 28 सितंबर को इसका 24वां एडिशन दुबई के यश आईलैंड में हो रहा है, जिसे शाहरुख खान होस्ट करने वाले हैं।

24 साल पहले नई सहस्राब्दी की शुरुआत में वर्ष 2000 में लंदन के शहर में आईफा का जन्म हुआ था। आईफा ने भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में ले जाने और वैश्विक दर्शकों और प्रशंसकों को उद्योग के बेहद पसंदीदा सुपरस्टारों के करीब लाने का सपना साकार किया। आईफा अवॉर्ड शो अब तक 17 खूबसूरत शहरों की यात्रा कर चुका है। कुछ साल से यह यस द्वीप, अबू धाबी में हो रहा है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page