Indian News : नई दिल्ली | बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इरादों से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, comedian मुनव्वर फारूकी भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मुनव्वर के खिलाफ बिश्नोई गैंग के दो शूटरों की पहचान की हैं, जो उनके इवेंट के दौरान उनके पीछे थे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि comedian मुनव्वर फारूकी गैंग के निशाने पर हैं। दिल्ली में एक इवेंट के दौरान मुनव्वर के पीछे बिश्नोई गैंग के दो शूटर थे ।
हालांकि, पुलिस की खुफिया जानकारी के चलते उनके इरादे सफल नहीं हो पाए । मुनव्वर जिस होटल में ठहरे थे, वहां पहले से ही दो शूटर मौजूद थे। पुलिस को संदेह था कि ये शूटर मुनव्वर को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आए थे । मुनव्वर को पहले भी धमकी मिल चुकी है, और उनकी धर्म से जुड़े कटाक्षों पर गैंग की नाराजगी बनी हुई है ।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153