Indian News : जांजगीर-चांपा | जांजगीर चांपा जिले में ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा करने पर 3 गुना अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नकुल साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार आवेदक रितेश कुमार यादव ने FIR दर्ज कराई। नकुल साहू निवासी धरदेई शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वार्ड नंबर 23 में रहता है, जिसने बताया कि वह एक ट्रेडिंग कंपनी है जिसमें पैसा जमा करने पर तीन गुना अधिक ब्याज दर से लाभ मिलता है। अपने झांसा में लिया।