Indian News : जयपुर | जयपुर के गंदे नाले में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सड़क के ऊपर से शव को 10 फीट गहरे गंदे नाले में फेंका गया था। प्लास्टिक थैले में बंधे मिले शव को गलतागेट थाना पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
SI हरवंश सिंह ने बताया- गलतागेट में पुलिया नंबर-2 के पास करीब 10 फीट गहरा नाला है। नाले के गंदे पानी में लोग कचरा डालते हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे नाले में कचरा बीनने वाले उतरे। नाले में प्लास्टिक बीनते समय एक थैला दिखाई दिया। प्लास्टिक के थैले को खोलकर देखने पर उसमें नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला।
नवजात का शव मिलने का पता चलने पर नाले के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। गलतागेट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले में पड़े नवजात बच्ची के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।
Raed more>>>>Cyclone Dana Alert : मौसम विभाग ने 8 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट….| Chhattisgarh
SI हरवंश सिंह का कहना है- गलतागेट थाने के हेड कॉन्स्टेबल अनवर अहमद ने FIR दर्ज करवाई है। नवजात बच्ची की डिलीवरी घर पर ही हुई है। डॉक्टर्स ने नवजात बच्ची का जन्म एक दिन पहले होना बताया है।
SI ने बताया- प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि प्लास्टिक थैले में शव को बांधकर रोड से करीब 10 फीट गहरे नाले में फेंका गया है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153