Indian News : पटना | बिहार छात्र संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर राज भवन मार्च निकाला जा रहा है। यह मार्च पटना के कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा है। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सभी को यहां पर रोक दिया है। बैरिकेडिंग पर चढ़कर आक्रोशित छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। वाटर कैनन की गाड़ी भी मंगवाई गई है। राइट कंट्रोल व्हीकल भी मौजूद है। छात्र संघ की 8 मांग……….

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

  • 4 वर्षीय बीएड में पूरी तरह से अराजकता को रोका जाए। साथ ही स्पेशल परीक्षा का प्रावधान और ग्रेस मार्क्स देने का विश्वविद्यालय को आदेश दिया जाए।
  • राज्य सरकार के आदेशानुसार छात्राओं एवं SC-ST के छात्रों का पीजी तक निशुल्क शिक्षा देना है, लेकिन विश्वविद्यालय उक्त छात्रों को इससे वंचित कर रही है। निशुल्क शिक्षा देना सुनिश्चित करें।
  • बिहार के सभी विश्वविद्यालय में राजभवन कार्यालय खोला जाए।
  • बिहार के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अभिलंब कराया जाए। जिसमें प्राइवेट कॉलेज भी शामिल करें।
  • सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में जितने भी छात्रावास हैं। जो बंद पड़े हैं, उसको चालू किया जाए।
  • विश्वविद्यालय में एक समान एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जाए।
  • विश्वविद्यालयों कि फी स्ट्रक्चर एक समान होना चाहिए।
  • विश्वविद्यालयों का डिग्री डिजी लॉकर पर उपलब्ध कराया जाए।

Read More >>>> पिता से मारपीट का बदला लेने युवक की हत्या…| Madhya Pradesh

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page