Indian News : चेन्नई | तमिलनाडु के चेन्नई में केमिकल साइंस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने खुद की लैब में मेथमफेटामाइन ड्रग्स बनाया। इसके बाद बेचा भी, लेकिन वे अपने पहले ही प्रयास में पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक, 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक के घर में अस्थायी लैब बनाकर वहां ड्रग्स बनाया जाता था। छात्र ने अपने माता-पिता को विश्वास दिलाया था कि वे उनकी पढ़ाई से जुड़ा हुआ लैब टेस्ट कर रहे हैं।
इन लोगों ने मेथमफेटामाइन बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मार्केट से खरीदा था। इससे बनाया ड्रग्स बेचा और करीब 3 लाख रुपए भी कमाए। गिरफ्तार युवकों की उम्र 21 से 23 साल है। इसके पास से 250 ग्राम मेथमफेटामाइन, मोबाइल फोन, एक तराजू और लैब इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं।
Read More >>>> राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सेवादार ने दो छात्राओं से की दरिंदगी….| Uttar Pradesh