Indian News : रायपुर | शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद छत्तीसगढ़ में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर, सिमगा, बेमेतरा, कबीरधाम और अन्य स्थानों पर प्रवास करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में धनतेरस पूजन, महाकाली जन्मोत्सव, गोवर्धन पूजा शामिल है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली महोत्सव मनाने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शंकराचार्य का 28 अक्टूबर को रायपुर में आगमन होगा, जहां से वे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बिलासपुर में ब्रह्मलीन द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य के शिष्य हरीश शाह के फॉर्म हाउस ‘कुंज कुटीर’ चिचिरदा में प्रवास करेंगे। 29 अक्टूबर को धनतेरस पूजन करेंगे, जहां लोग दर्शन कर सकते हैं।
30 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे बिलासपुर चिचिरदा से सिमगा आएंगे, जहां सिमगा बस स्टैंड के पास ताम्रकार परिवार स्वागत करेगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के निज निवास पहुंचेंगे, जहां पादुका पूजन संपन्न होगा। इसके बाद ‘सपाद लक्षेश्वर धाम’ आश्रम ग्राम सलधा के लिए प्रस्थान करेंगे। 31 अक्टूबर की प्रातः 09:00 बजे “सपाद लक्षेश्वर धाम” से कबीरधाम जिला के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां कबीरधाम आगमन पर भव्य बाइक रैली निकाल शंकराचार्य का स्वागत किया जाएगा। कवर्धा आगमन पर शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू के निज निवास में पादुका पूजन संपन्न होगा। इसके बाद “विशाला धर्म ध्वज चौक” पर नया ध्वज लगाया जाएगा। इसके बाद ज्योर्तिमठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय के निवास में आगमन होगा।
Read More >>>> शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट…
वहीं शाम 06:00 बजे से लक्ष्मी पूजन प्रारंभ होगा और मध्य रात्रि 11:45 बजे वे काली मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। 1 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे के बाद पत्रकारों को संबोधित करेंगे और रात्रि प्रवास करेंगे। 02 नवंबर को सुबह 09:00 बजे यदुनाथ गौसाला में गौपूजन के बाद ग्राम चरडोंगरी पहुंच गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान करेंगे। 3 नवंबर को सुबह 10:00 बजे शंकराचार्य आश्रम बोरिया कला के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां राजराजेश्वरी तिरुपुर सुंदरी माता के दर्शन पूजन के बाद दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Read More >>>> यूपी सरकार ने दिवाली बोनस के बाद राज्य कर्मचारियों को दिया एक और तोहफा…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153