Indian News : Raipur । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को IED ब्लास्ट की चपेट में CAF का एक जवान आ गया। जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जवान का नाम रामनाथ मौर्य (Ramnath Maurya) है जो CAF की 8वीं वाहिनी में पदस्थ था। जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। जवान की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है। घायल को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह CAF के जवान नेलसनार के हेमलापारा की तरफ एरिया डाॅमिनेशन पर निकले थे। माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने इंद्रावती नदी के किनारे पहले से ही IED प्लांट कर रखी थी। एरिया डोमिनशन के दौरान इंद्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास जब जवान पहुंचे तो आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर IED के ऊपर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ।
ब्लास्ट में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए। जिसके बाद साथी जवानों ने फौरन घायल को मौके से निकाल कर नेलसनार के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।