Indian News : जौनपुर | जौनपुर में 16 साल के ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। उसका सिर तलवार से काटकर अलग कर दिया। बुधवार सुबह अनुराग यादव घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी पड़ोसी युवक तलवार लेकर आ गया। अनुराग बचने के लिए भागा तो आरोपी पीछे दौड़ा। तलवार के एक वार से सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा देखकर बेहोश हो गई। कुछ पल बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। धड़ सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है । घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। फिलहाल, कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में हत्याकांड हुआ है। अनुराग ने ताइक्वांडो में हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। अनुराग यादव घर का इकलौता बेटा था। उसकी पांच बहनें हैं। वह राज कॉलेज इंटर में 12वीं में पढ़ता था। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने बताया- ग्राम समाज की एक जमीन है। दो पक्षों में 40 साल से इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम समाज की जमीन पर उगी घास को अनुराग छिल रहा था, तभी आरोपी रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उसका बेटा रमेश यादव पहुंचे। दोनों की अनुराग से कहासुनी हुई थी, पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था। वारदात जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गौराबादशाहपुर थाना के कबीरूद्दीनपुर गांव की है।

Read More >>>> Paragliding World Cup में शामिल होने आए 2 विदेशी पैराग्लाइडर की मौत…| Himachal Pradesh

You cannot copy content of this page