Indian News : मुंबई | मलयालम और तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। निषाद की डेड बॉडी बुधवार सुबह कोच्चि स्थित उनकी अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर पाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि निषाद ने बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से कूदकर अपनी जान दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
निषाद के निधन की जानकारी फिल्म एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) के डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने फेसबुक पेज पर दी। FEFKA ने फेसबुक पर निषाद का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘बदलते मलयालम सिनेमा के भविष्य को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ की अचानक मौत से शॉक लगा है। फिल्म इंडस्ट्री से इससे कभी नहीं उबर पाएगा। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदनाएं।’