Indian News : भोपाल | भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के 5 दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में हुआ। सीएम आर्मी के टैंक अर्जुन में उतरे। उन्होंने आर्मी अफसरों से टैंक की जानकारी ली। साथ ही राइफल (7.62 SIG SAUER) और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के रोबोटिक इक्विपमेंट देखे। बता दें, 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस है। लाल परेड ग्राउंड में सीएम ने कहा, सुखद संयोग है कि एक तरफ दीपोत्सव और दूसरी ओर राज्योत्सव चल रहा है। ये हमारा सौभाग्य है। दीपोत्सव की बेला में हम 69वां राज्योत्सव मना रहे हैं।
लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश गान के दौरान सीएम सहित तमाम नेता और अधिकारी खडे़ नजर आए। बता दें, करीब 9 महीने पहले मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा-2019-2020 में चयनित 559 अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश गान के दौरान खडे़ होने की परंपरा को खुद बंद करा दिया था। दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री रहते हुए मध्यप्रदेश गान के दौरान राष्ट्रगान की तरह खडे़ होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कराई थी।