Indian News : छत्तीसगढ़ | गांजा तस्करी के एक मामले में GRP के एंटी क्राइम टीम के आरक्षकों का नाम सामने आने के बाद केस को रेंज साइबर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद साइबर सेल की टीम ने चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और रविवार की रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें कई बड़े अधिकारियों के संरक्षण में अवैध कारोबार चलाने का भी खुलासा हुआ है।
साइबर सेल ने की दबिश, चारों आरोपी गिरफ्तार
रेंज साइबर सेल के टीआई राजेश मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई हेमंत आदित्य और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। आरक्षकों संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन की संलिप्तता की सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई शुरू की और रविवार रात को चारों आरोपियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने भागने की कोशिश भी की थी।
अवैध कारोबार में अफसरों के संरक्षण का खुलासा
गांजा तस्करी के इस केस में आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन पर कई उच्च अधिकारियों के संरक्षण में अवैध कारोबार संचालित करने के आरोप लगे हैं। रायपुर ATS की टीम ने इनके मोबाइल की तकनीकी जांच कराई, जिससे इनकी गतिविधियों का पता चला। मामले में बड़े अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बचाने की कोशिशें की जा रही हैं।
आरोपी आरक्षक का आपराधिक इतिहास
आरक्षक लक्ष्मण गाइन इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। 24 सितंबर 2020 को उसे 123 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया था और इस मामले में उसे 10 महीने जेल में रहना पड़ा। बाद में सुप्रीम कोर्ट से उसे जमानत मिली और रिहा होने के बाद उसने बिलासपुर जीआरपी में पोस्टिंग के लिए अनुमति प्राप्त की थी।
पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ
पुलिस ने संतोष राठौर और लक्ष्मण गाइन को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। वहीं, दो अन्य आरोपी आरक्षकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस तस्करी पर सख्त, जांच जारी
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में अवैध कारोबार को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी आरक्षक पिछले कई महीनों से अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस केस की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153