Indian News : रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इससे पहले विशेष पूजा होगी। कपाट बंद करने से पहले मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा।
छह महीने तक बाबा केदारनाथ की पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में होगी। शनिवार दोपहर 12.14 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए।
10 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए थे। 1 नवम्बर तक 16 लाख 15 हजार 642 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। वहीं बद्रीनाथ धाम में 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। शुक्रवार शाम तक यमुनोत्री धाम में 7.10 लाख और गंगोत्री में 8.11 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे।
Read more>>>>पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर रखे जूते…| Madhya Pradesh
शनिवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को भंडार से बाहर लाया गया। पंचमुखी उत्सव मूर्ति को पुजारी शिवशंकर लिंग ने स्नान कराया गया। जिसके बाद धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं ने पंचमुखी उत्सव मूर्ति के दर्शन किए। मंदिर की परिक्रमा के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली को मंदिर परिसर में विराजमान कर दिया गया।
@Indiannewmpcg
Indian News
7415984153