Indian News : नई दिल्ली | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में कहा कि, नई दिल्ली खुद को वैश्विक मित्र के रूप में स्थापित करते हुए अधिक से अधिक देशों के साथ मित्रता करना चाहती है। भारत की ‘विश्वामित्र’ स्थिति का मोटिव दुनिया भर में मित्रता विकसित करना है। आज की उभरते मल्टीपावर दुनिया में मित्रता अकेली नहीं रह गई है।उन्होंने कहा कि कुछ वैश्विक पार्टनर (देश) दुनिया के दूसरे पार्टनर्स की तुलना में ज्यादा जटिल हो सकते हैं, क्योंकि वे हमेशा म्यूचुअल रिस्पेक्ट के कल्चर या डिप्लोमेटिक शिष्टाचार के लोकाचार को शेयर नहीं कर सकते हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जयशंकर ने कहा कि एक राष्ट्र जिसे स्वतंत्रता माना जाता है, उसे दूसरे देश के हस्तक्षेप के रूप में देखा जा सकता है। संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बारे में संवेदनशीलता इंटरनेशनल पार्टनर्स के आकलन में जरूरी बनी हुई है। वे यहां लेखक श्रीराम चौलिया की किताब ‘फ्रेंड्स: इंडियाज क्लोजेस्ट स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स’ के विमोचन पर पहुंचे थे।

Read More >>>> झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, पढ़िए संकल्प पत्र के बड़े वादे…

Leave a Reply

You cannot copy content of this page