Indian News : जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष और विपक्षी भाजपा विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई। अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली का बैनर लहराने पर विपक्षी विधायकों ने इसका विरोध किया। इस हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही पहले 20 मिनट के लिए और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
अनुच्छेद 370 की बहाली का बैनर लेकर पहुंचे विधायक
लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली और सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए बैनर लहराया। बैनर पर “हम अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली चाहते हैं” लिखा हुआ था। यह दृश्य देखते ही विपक्षी भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया और अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी।
भाजपा विधायकों का तीखा विरोध
भाजपा के विधायकों ने अनुच्छेद 370 की वापसी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और सदन में माहौल गरमा दिया। भाजपा विधायक सदन के वेल में उतरकर खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनसे बैनर छीनने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और तनातनी हुई।
शेख के समर्थन में विपक्षी विधायक आए सामने
विधायक खुर्शीद अहमद शेख के समर्थन में सज्जाद लोन, वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई विधायक आगे आए। उन्होंने भाजपा विधायकों के खिलाफ जमकर विरोध किया, जिससे सदन का माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। भाजपा और विपक्षी विधायकों के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए विधानसभा के मार्शलों को बीच-बचाव करना पड़ा।
मार्शलों ने किए कई विधायक बाहर
माहौल बिगड़ने के बाद विधानसभा के मार्शलों ने हस्तक्षेप किया और भाजपा विधायक आर एस पठानिया समेत कई विधायकों को बाहर निकाला। इसके बाद भी भाजपा विधायकों ने “विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो” के नारे लगाए, जिससे सदन में तनाव बरकरार रहा।
स्पीकर का कड़ा संदेश
घटनाक्रम को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने विधायकों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, “यह विधानसभा है, मछली बाजार नहीं है।” स्पीकर ने कहा कि विधायकों को अनुशासन में रहकर सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए, ताकि जनता के मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हो सके।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153