Indian News : घर की सजावट को सुंदर बनाने के साथ-साथ आपके घर का वातावरण शुद्ध रखते हैं। वैसे तो हम अपने घर में कई तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन आज के VASTU TIPS में हम बात करेंगे ऐसे पौधे की जिसे लगाने से आपके घर में सकारात्मक (Positive ) ऊर्जा और लक्ष्मी (laxmi ) का वास रहेगा। आपको बता दें कि इस पौधे का नाम है मोरपंखी पौधा।
आइए जानते हैं मोरपंखी पौधा लगाने के सही दिशा (direction ) और तरीका
1 -मयूरपंखी का पौधा सदैव जोड़े में लगाया जाता है।
2 -घर के गार्डन में या इनडोर प्लांट के रूप में घर के अंदर भी लगाया जा सकता है।
3 – इस पौधे को घर के बाहर लगा रहे हैं तो मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने लगाएं।
4 -जिन लोगों को राहु की महादशा चल रही हो उन्हें यह पौधा लगाना चाहिए ।
5 -घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, पैसा ठहरता नहीं है तो मयूरपंखी का पौधा जरूर लगाएं।
अगर सुख जाए तब क्या करें
अगर कभी आपके घर में मयूरपंखी (mayurpankh ) का पौधा सूख जाए तो उसे निकालकर फेंक दें और तुरंत दूसरा पौधा लगाएं। घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं। दरवाजे पर लगाने से कभी भी घर के अंदर नकारात्मक (negative ) ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है। इससे घर में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होती है
लगाने से बनते है अमीर
कहा जाता है यह देश के बड़े अमीरों के घर के गार्डन में लगा हुआ है, जिसके कारण ही वे अमीर बने हैं। बहरहाल मान्यता जो भी हो, यह सच है कि इस पौधे में धनवान बनाने की पर्याप्त मात्रा मौजूद है। मयूरपंखी का पौधा लगाने के कुछ नियम बनाए गए हैं ताकि उसका पूर्ण शुभ प्रभाव आपको मिल सके।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.