Indian News : नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन के प्रमोशन की सिफारिश की। वे ऑल इंडिया सीनयॉरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं और दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पदों में से 2 पद अभी खाली हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की यह पहली कॉलेजियम बैठक थी। कॉलेजियम में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हृषिकेश रॉय और जस्टिस एएस ओका शामिल हैं।
Read more >>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जस्टिस मनमोहन का नाम चुना गया : 28 नवंबर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से जस्टिस मनमोहन का नाम चुना गया। कॉलेजियम में भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठतम जज शामिल थे। 13 मार्च, 2008 को जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। 29 सितंबर, 2024 से वह हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं। जस्टिस मनमोहन पूर्व केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे जगमोहन के बेटे हैं।
Read more >>>>>>>>>50 आतंकी ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी……| Jammu & Kashmir
वकालत के पेशे से जुड़े : 17 दिसंबर, 1962 को दिल्ली में जन्मे जस्टिस मनमोहन ने स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड से की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और 1987 में कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी पूरा किया और उसी वर्ष वकालत के पेशे से जुड़ गए।
Read more >>>>>>>>>Maharashtra के CM पद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर चली बैठक….
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153