Indian News : भुवनेश्वर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर हैं। यह पहला मौका है जब कोई PM राज्य में 3 दिन तक रुकेगा। PM मोदी भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन कन्वेंशन सेंटर में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाली DGP-IG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

Read more>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन : इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। कॉन्फ्रेंस में NSA अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के अधिकारी, राज्यों के DGP, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड के चीफ शामिल हो रहे हैं।




Read more >>>>>>>>गोंदिया में भीषण सड़क हादसा 12 यात्रियों की मौत……| Maharashra

राजभवन तक रोड शो : आयोजन में शामिल होने PM शुक्रवार शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर ही एक जनसभा करेंगे। साथ ही राजभवन तक रोड शो भी होगा। शाम 6.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

Read more >>>>>>>>”I Want To Talk” Movie की शूटिंग के दौरान बेटी को याद कर Emotional हुए अभिषेक बच्चन…….

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page