Indian News : नई दिल्ली | लद्दाख की सरकारी नौकरियों के लिए लद्दाख के लोगों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार राजी हो गई है। लद्दाख से निर्दलीय सांसद हनीफा जन ने इसकी जानकारी दी।

Read more >>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हनीफा जन ने कहा : हनीफा जन ने कहा- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लेह एपेक्स बॉडी (LAP) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के प्रतिनधियों के साथ बैठक की, जिसमें आरक्षण को लेकर फैसला लिया गया। इस फैसले की डिटेल्स अगली मीटिंग में फाइनल होगी, जो 15 जनवरी को होगी। गृह मंत्रालय ने कहा – लेह और कारगिल की अलग-अलग लोकसभा सीट पर फैसला जनगणना के बाद किया जाएगा।




Read more >>>>>>देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के नए CM……

लद्दाख के लोगों के लिए ऑटोनॉमी की मांग की : 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था, जिसमें से एक लद्दाख था। इसके बाद 2 संगठन- KDA और LAP ने लद्दाख के लोगों के लिए ऑटोनॉमी की मांग की। स्थानीय लोगों के लिए नौकरी में आरक्षण और लेह-कारगिल के लिए 1 -1 संसदीय सीट की मांग के लिए कई आंदोलन हुए।

Read more >>>>>>किसान आंदोलन पर उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से किए सवाल……| Maharashra

लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने : लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने और लद्दाख में संविधान की छठी अनुसूची लागू करने की भी मांग रखी गई। सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक भी इन संगठनों से जुड़े। उन्होंने भी कई आंदोलन किए। मीटिंग में पूर्ण राज्य और छठी अनुसूची पर हुई चर्चा को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page